26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकार का पीछा करते अचानक सैलानियों के सामने आ गए दो तेंदुए

टूरिस्टों की थम गईं सांसें, सतपुड़ा के जंगल का मामला, वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
two_leopards_chasing_prey_1.png

होशंगाबाद. अगर आप जंगल घूमने जा रहे हों और अचानक आपके सामने दौड़ता हुए दो तेंदुए आ जाएं तो आर की हालत कैसी होगी उसका अंदाजा सिर्फ आप ही लगा सकते हैं। एसी ही एक मामला सतपुड़ा के जंगलों में सामने आया जहां पिकनिक स्पॉट अनहोनी जा रहे टूरिस्टों के सामने अचानक दो तेंदुए जंगल में शिकार का पीछा करते सड़क पर आ गए। एक पल के लिए तो सैलानियों की सांस रुक गई फिर कुछ लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा के जंगलों में घूम रहे लोगों के साथ रविवार को हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो तेंदुए अपने शिकार का पीछा करते हुए अचानक सड़क पर आ गए, हालांकि उन्होंने सैलानियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और अपने शिकार की तलाश में चले गए।

यह भी पढ़ें : तीन शहरों में सीवियर तो 13 में कोल्ड डे, दो दिनों तक तीखी ठंड फिर छाएंगे बादल

वीडियो बनाने वाले पिपरिया के गोपाल गांगुणा ने इस मूवमेंट को मोबाइल में कैद किया उन्होंने बताया कि न्यू ईयर मनाने के लिए वह अनहोनी पिकनिक स्पॉट पहुंच थे तभी अनहोनी फॉरेस्ट नाके के पास दो तेंदुए शिकार के पीछे दौड़ते हुए सड़क पर आ गए।

यह भी पढ़ें : 400 कमरे वाले महल में रहते हैं सिंधिया, देशभर में हैं अनेक महल

वीडियो में देखिए ....

दरअसल अनहोनी पिकनिक स्पॉट अनहोनी गांव के पास है जहां गर्म और ठंडे पानी के जलकुंड हैं। यह पिकनिक स्पॉट अब लोकप्रिय होने लगा है। यहां लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है। यहां आसपास तेदुए, बाघ सहित हिंसक वन्यजीवों की मौजूदगी देखी जाती है। कोरोना संक्रमण के बाद से लोगों का पर्यावरण के प्रति प्रेम बढ़ता जा रहा है और समय मिलते ही लोग प्रकृति के करीब जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : नए साल पर लगा जोर से लगा महंगी बिजली का झटका